Do You Know the Best Songs for Family Functions in Hindi?

नस्कार मित्रों, सब चंगा सी? जीवन संगीत से भरा पड़ा है और दुनिया गीतों से. तो इस पोस्ट में बात होगी कुछ ऐसे ही गीतों की जो आपके जीवन में संगीत छोड़ जाए. तो चलिए (कहीं नहीं) बस बात करते हैं अपने टाइटल की, यानी songs for family functions in Hindi की.

ऐसे songs की जिनको आप family functions में चला कर अपने मेहमानों का मन मोह लें. Songs जो आपकी पार्टी में rock कर दें, गीत जो आपके बड्डे में” बार-बार” चलाए जा सकें, गाने जो शादियों में बारातियों को नाचने पर मजबूर कर जाएं, और ऐसे ही तमाम songs जो किसी भी फंक्शन के लिए आपकी प्लेलिस्ट में ज़रूर होने चाहिए.

Songs for Family Functions in Hindi:

अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि भैया ऐसी भी क्या बात हो गई कि तुम्हें गानों की प्लेलिस्ट बतानी पड़ रही है? अपन कुछ भी चला देंगे, इसमें क्या बात है? पड़ोस में अपना लोकल DJ तो है ही – #vocalforlocal.

पर काश…ये सब इतना आसान होता, जो कि, है भी और नहीं भी.  क्यों? क्योंकि किसी भी गाने को कहीं पर भी बजाने के लिए तीन चीज़ें बहुत आवश्यक होती है – परंपरा, प्रतिष्ठा, और अनुशासन। आप तो अपने काम में व्यस्त रहोगे पर पीछे से DJ बाबू कुछ और चला दिये तो मामला खराब हो सकता है.

उदाहरण के साथ बताते हैं – शादियों में अगर आपका DJ “तैनु घोड़ी किन्ने चढ़ाया…के” चला दे, तो सोचिए घोड़ी पर क्या असर पड़ेगा? “ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है…” लड़की की माँ को पता चला जाये तो फिर NCB ही मालिक!

वैसे ही आप कत्तई नहीं चाहोगे की हैप्पी बड्डे वाला “बार-बार दिन ये आए” आपकी वेडिंग सोंग्स की प्लेलिस्ट में अगला गाना हो। हर साल  एनिवर्सरी मनाना और शादी रचाना दो अलग बातें होती हैं (पूर्ण विराम).

“चन्ना मेरेया” भी उस कंडीशन में फेवरेबल नहीं है, ‘महफ़िल’ में तुम नहीं रहोगे तो कौन रहेगा? “बद्री की दुल्हनिया…” जब दूल्हे के भाई का नाम बद्री हो…।

सीधी सी बात ये है कि, कुछ भी ट्रेंडिंग वाली चीज़ें किसी भी फंक्शन पर कभी भी ऐसे ही नहीं चला देनी है. खैर, उदाहरण अपार हैं पर उलझाने की भी सीमा होती है। तो जल्दी से आगे बढ़ते हैं अपनी (किसी और की) वेडिंग songs की प्लेलिस्ट की ओर.

 Songs for Wedding Functions in Hindi:

नीचे दी गई लिस्ट wedding से जुड़े सभी फंक्शन्स जैसे – संगीत, मेहंदी, couple dance, विदाई, आदि के अनुसार तैयार की गई है. आशा और उम्मीद दोनों है कि इसके बाद आप ‘प्रतिष्ठा’ बनाए रखेंगे.

गीतगायकगीतकारसंगीतकार
किथे रह गया नीति मोहनकुमारअभिजित वघानी
पंजाबी वेडिंग सोंग सुनिधि चौहान और बैनी दयालअमिताभ भट्टाचार्यविशाल और शेखर
लहंगा जस मनाकजस मनाकशैरी
लाल घगरानेहा कक्कर, हर्बी सहारा, और मंज म्यूजिक.तनिष्क बागची और सहारातनिष्क, मंज, और सहारा.
हाई हील्स (की एंड का)मीत ब्रोस, जेज़ धामी, और अदिति सिंह शर्माकुमारमीत ब्रोस
हमसफ़र अखिल सचदेवाअखिल सचदेवाअखिल सचदेवा
दिलबरो हर्षदीप कौर, विभा सरफ, और शंकर महादेवनगुलज़ारशंकर, एहसान, और लॉय
लौंग लाची मन्नत मूरहर्मंजितगुरमीत सिंह
इश्क मिठा नवराज हंस और अर्शदीप कौरगुरप्रीत सैनीरोचक कोहली
मोरनी बनकेनेहा कक्कर और गुरु रंधावामेल्लो-डीतनिष्क बागची
साडी गली हुसैनपुरीराजशेखरकृष्णा
ओह हो हो हो सुखबीरकुमारसुखबीर

किसी को ओफेंड नहीं करेंगे, कुछ और सदाबहार गानें हैं जिन्हें न घर वाले नजरअंदाज करते हैं, न DJ, और ना ही हम करेंगे.

songs-for-family-functions-in-hindi
Songs for family functions in hindi

विवाह फिल्म के सभी गाने। बिना “बाबुल की दुआएं” चलाए सुखी संसार मिलना मुश्किल है, तो इसे भी इग्नोर न करें। जब सब नाचने में मस्त हों तो बीच में ब्राजील ला ला ला ला…ला चला के मोमेंट में हीट क्रिएट की जा सकती है. बाकी ‘काँटा’ लगाना हो तो आपकी मर्ज़ी.

(सीरियस नोटरात 10 बजे के बाद बाराती अपनी बारात के खुद जिम्मेदार।)

Songs for Birthday Functions/Parties:

बारात में नाचना गाना हो जाए तो दुसरे family function वाले songs की ओर चलते हैं – जैसे की बर्थडे parties. मोमबत्तियां फूंकने से पहले तो खैर वही गाया जाता है जो गाया जाता है, बाकी improvisation आप पर छोड़ देते हैं.

songs-family-functions-in-hindi

अब mandatory song से आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं उस गाने की जो बार-बार हर बार चलाया जाता है, जिसका टाइटल है – “बार बार दिन ये आए”। ये गाया ही या कहें कि चलाया ही सिर्फ birthday parties में जाता है. बाकी आपने अगर attenders को आपके घर पर ठहराने की व्यवस्था कर रखी हो तो नीचे  दिए गए गाने बैकग्राउंड में चला दें और साथ में ‘बिना अंडे वाले केक’ का मज़ा लीजिये –

  • Birthday Bash
    सिंगर – हनी सिंह एंड अलफ़ाज़ | म्यूजिक – हनी सिंह | लिरिक्स- अलफ़ाज़
  • अगर जन्मदिन वाली बालिका का नाम पिंकी है, तो ये लीजिये – हैप्पी बर्थडे टू पिंकी. आशा भोसले ने गाया है, लिखा है हसरत जयपुरी ने, और संगीतकार हैं शंकर जयकिशन.
  • Happy Birthday
    लिरिक्स: समीर अनजान | सिंगर: नकश अज़ीज़ |म्यूजिक: नदीम सैफी

पार्टी  हैप्पिली एन्जॉय करने के बाद अगर ‘Birthday Person’ को फिर से ज़मीन पर लाना है तो “Older – They might be giants” गाना अंत में ज़रूर प्ले करें.

बाँध क्या होता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? सब जान लीजिये.

अब ख़तम करते हैं, हैं न? तो ये थी हमारी बेस्ट songs for family functions in hindi की प्लेलिस्ट. बाकी आपको अगर लगता है कि “भैया ये कैसे मिस कर गए?” तो “उसे” कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, अपन उसे भी ऐड कर देंगे.

Leave a Comment