नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे उतराखंड के Cm से जुडी हुई खबर के बारे में अचानक से एक खबर आई की उतराखंड में एक दिन की चीफ मिनिस्टर किसी को बनाया जा रहा है सोशल मिडिया पर यह खबर जोरो से चल रही है पर असल में खबर यह है की 24 को बालदिवस है उस अवसर पर उतराखंड के मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में एक प्रोग्राम में बाल विधानसभा का आयोजन होगा उसमे सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का चीफ मिनिस्टर बनाया जायेगा

कोन है सृष्टि गोस्वामी
सृष्टि गोस्वामी एक छात्रा है जिसे बाल विधानसभा में एक दिन की चीफ मिनिस्टर बनाया जायेगा और सभी बाल मिनिस्टर उन्हें रिपोर्ट करेंगे और बालिकाओ से जुड़े हुए मुद्दो पर चर्चा होगी
सृष्टि हरिद्वार की रहने वाली है और होनहार छात्रा है वह हर हमेशा छात्राओं के उत्थान के लिए कार्य करती है ।
निष्कर्ष – तो इस तरह से बाल सभा के दोरान श्रृष्टि गोस्वामी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मोका मिल रहा है सोशल मिडिया पर इसे अलग तरीके से बताया गया है ।