Table of Contents
प्रोटोन क्या होता है ?
प्रोटोन परमाणु के नाभिक या केंद्र में विद्यमान धनात्मक कण को कहा जाता है प्रोटोन की खोज ई गोल्डस्टीन ने की थी प्रोटोन की संख्या ही किसी परमाणु के परमाणु क्रमांक कहा जाता है
प्रोटोन का आवेश
प्रोटोन का आवेश होता है वह इस तरह होता है
+1.6×10−19 कुलाम
निचे आपको परमाणु से सम्बन्धित कुछ प्रश्न दे रहा हु जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते है ये इसी टोपिक से सम्बन्धित प्रश्न है जिसे समज लिया तो आसानी से इस टोपिक को समज सकते हो
परमाणु क्रमांक किसे कहते है ?
परमाणु के नाभिक में स्थित प्रोटोनो की संख्या को परमाणु क्रमांक कहते है
द्रव्यमान संख्या क्या होती है ?
नाभिक या केन्द्रक में उपस्तिथि प्रोटोन और न्यूट्रोनो के योग को द्रव्यमान कहते है
प्रोटोन का द्रव्यमान
प्रोटोन एक धनावेश कण है जो नाभिक के अंदर होता है प्रोटोन के द्रव्यमान की अगर हम किलो ग्राम में बात करे तो वह 1.67 × 10−27 Kg होता है
और इसको ग्राम में ज्ञात करने के लिए 1000 से गुना कर लेगे

1.67 × 10−27 × 103
ग्राम में – 1.67 × 10−24 Gm
तो इस तरह से प्रोटोन का द्रव्यमान Kg और Gm में आएगा तो केसा लगा आपको ये पोस्ट निचे कमेन्ट करके बताये और अगर कुछ समज न आ रहा हो तो आप हमे निचे कमेन्ट करके भी पुच सकते है जिसका हम आपको जवाब देगे वो भी आसानी से जो आपको समज आ सके
It’s difficult to find well-informed people on this topic, however, you seem like you know what you’re talking about!
Thanks