प्रिंटर क्या है एवं प्रिंटर के प्रकार सम्पूर्ण जानकारी

आज बात करेंगे प्रिंटर के बारे में जानेगे प्रिंटर क्या है एवं प्रिंटर के कितने प्रकार होते है सम्पूर्ण जानकारी प्रिंटर इनफार्मेशन को स्थायी पठनीय प्रारूप (Permanent Readable Format) में प्रदान करता है जिसे हम हार्ड कॉपी कहते है। आम तोर पर आउट्पुट एक कागज पर छपा (प्रिंट) होता है। प्रिंटर आडटपुट की गुणवत्ता (क्वालिटी ) डीपीआई (डॉट्स प्रति इंच ) मे मापी जाती है। प्रिंटर को मोटे तौर पर इम्पैक्ट (impact) और नॉन इम्पेैक्ट (non-impact) प्रिंटर में वर्गीकृत किया जा सकता है।

 

प्रिंटर के प्रकार

हम बात करेंगे अनेको प्रकार के प्रिंटर के बारे में जानेंगे उनके प्रकार के बारे में मूलतः दो प्रकार के प्रिंटर होते है इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट उनमे फिर अलग – अलग प्रकार के प्रिंटर होते है उनके बारे में जानेंगे ।

इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर

इम्पैक्ट प्रिंटर

इम्पैक्ट प्रिंटर
इम्पैक्ट प्रिंटर
      • करैक्टर प्रिंटर – इस प्रकार के प्रिंटर आम तौर पर एक समय में एक करैक्टर प्रिंट कर सकते है | कैक्टर प्रिंटर के सबसे लोकप्रिय उदाहरण डॉट मैट्रिक्स (Dot Matrix) प्रिटर और डेजी व्हील (Daisy Wheel) प्रिंटर है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर प्रिंट हेडर में छोटे छोटे electromagnetically सक्रिय पिन होते हैं और साथ में एक इंक वाला रिबन होता है जो इम्पैक्ट से इमेज बनाता है। ये प्रिंटर आम तौर पर धीमें होते है और शोर भी करते हैं । इन प्रिंटरों का इस्तेमाल बड़े-बड़े व्यापारिक या व्यवसायिक काम-काज में किया जाता है जहा 80 और 132 कॉलम के पेजों पर सतत मुद्रण (continuous printing) की ज़रुरत होती है।
      • लाइन प्रिंटर – लाइन प्रिंटर एक समय में एक पूरी लाइन प्रिंट करता हैं। परंपरागत रूप से लाइन प्रिंटर, चैन प्रिंटर और ड्रम प्रिंटर के रूप में वर्गिकृत किये जा सकते हैं। इस प्रकार के प्रिंटर में एक प्रिंट हेड का उपयोग होता है जो की बहुत सारी पिनो के विधुत यांत्रिकी (electromechanical mechanism) द्वारा पेपर तथा प्रिंट हेड के मध्य उपस्थित एक रिबन के बार-बार छूने से वांछित अक्षरों को पेपर पर प्रिंट आकार देती है। इसकी गति प्रिंटर के गुणों के अनुसार 200 से 2000 लाइन प्रति मिनट हो सकती हैं।

 

इसे भी पढ़े – USB का आविष्कार किसने और कब किया ?

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर

आमतौर पर नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर ज्यादा तेजी से प्रिंट करते है । नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर की तुलना में और बिना आवाज़ या कम आवाज़ के साथ काम करते हैं। ये करैक्टर को प्रिंट करने के लिये इम्पैक्ट वाली डिवाइस का उपयोग नही करते है।

 

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
  • इंक-जेट प्रिंटर – घर में उपयोग के लिए प्रिंटर का सबसे आम प्रकार (common type) कलर इक जेट प्रिंटर है। ये प्रिंटर प्रिंट हेड से स्याही की छोटी बूंदों के छिड़काव के द्वारा पेज की इमेज का निर्माण करते है रंग चित्र (कलर इमेज) बनाने के लिए प्रिंटर को स्याही के कई रंगों की जरूरत होती है। ये प्रिंटर अपेक्षाकृत सस्ता होते हैं, लेकिन प्रिंटर में यूज़ होने वाले कन्ज्युमेबल जैसे प्रिंटर कार्टिज की लागत उन्हें लम्बे समय के उपयोग के हिसाब से महंगा बना देती है।

 

  • लेजर प्रिंटर – लेजर प्रिंटर कार्यालय और व्यावसायिक प्रयोजनों (पर्पस) के लिए अच्छी क्वालिटी के इमेजेज का उत्पादन करता है। लेजर प्रिंटर में फोटोसिसेटिव (photosensitive) सामग्री के साथ लेपित ड्रम को चार्ज किया जाता है. उसके बाद एक लेजर या एलईडी द्वारा ड्रम पर इमेज का निर्माण किया जाता है| फिर ड्रम टोनर (toner) के द्वारा घूमता है और कागज पर जमा हो जाता है और हीट के कारण कागज से जुड़ (फ्यूज) जाता है। ज्यादातर लेज़र प्रिंटर मोनोक्रोम (एक रंग : काला) होते हैं| परन्तु अधिक महंगे लेजर प्रिंटर एक से अधिक रंग वाले टोनर कॉर्टेज़ वाले भी होते हैं, जो रंगीन आउटपुट प्रदान करते हैं| लेजर प्रिंटर इंक-जेट प्रिंटर की अपेक्षा अधिक तेज होते हैं. इन प्रिंटरों की गति को पेजेज प्रति मिनट (ppm) में मापा जाता है।

 

  • थर्मल प्रिंटर –यह स्पेशल पेपर पर प्रिंट करने के लिए गर्म तत्वों (heat elements) का उपयोग करता है। इसका सबसे ज़्यादा उपयोग एंटीएम से निकलने वाली रसीद की छपाई में किया जाता है। हीट संवेदनशील कागज प्रयोग किया जाता है। इसकी मुद्रण लागत (printing cost) अधिक है इसलिए केवल पेशेवर कला और डिजाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

  • प्लॉटर – प्लॉटर का उपयोग इंजीनियरिंग की उच्च गुणवत्ता वाली कलाकृतियों, बिल्डिंग प्लान, सर्किट डाइग्राम आदि को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। ये प्रिंटर ग्राफिक्स एवं कलाकृतियों को इंक पेंस या इंकजेट की मदद से प्रिंट करते हैं। यह आमतोर पर ड्रम प्लॉटर और फ्लैट बेड प्लॉटर होते है।

 

निष्कर्ष  –

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रिंटर और उसके प्रकार के बारे में बताया है और जानकारी देने की कोशिश की हैं अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे धन्यवाद

Leave a Comment