नमस्कार मित्रो आज बात करने वाले है हम पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले – How To Change Name On Passport उससे जुडी हुई सम्पूर्ण जानकारी देखेगे की अगर आप के पासपोर्ट में कुछ गलती हो गयी है और आप उसे सही करना चाहते हो तो उसे किस प्रकार करे और केसे उस चीज को सही करे तो उसके बारे में आज जानेंगे ।

यदि आपके नाम में कोई परिवर्तन है या किसी प्रकार की कुछ गलती के कारण हो गया हो तो इसे अपने पासपोर्ट पर भी बदलना जरूरी है। क्योकि गलत नाम वाले पासपोर्ट पर यात्रा करना उचित नहीं है।
Table of Contents
पासपोर्ट में अपना नाम केसे बदले – How To Change Name On Passport
अपने पासपोर्ट पर अपना नाम बदलने के लिए, आपको पासपोर्ट के फिर से पुनः आवेदन के लिए आवेदन करना होगा। आपको व्यक्तिगत विवरण श्रेणी में परिवर्तन के तहत आवेदन करना होगा।
तो आज हम उसी बारे में जानेगे की केसे आपको सारी प्रक्रिया करनी है किस तरह से पुनः आवेदन करना है तो उसके लिए आपको फिर से पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा और शुल्क का भुगतान कर आप अपनी तारीख फिक्स करवा सकते है पासपोर्ट ऑफिस के लिए फिर आपको जो भी कुछ बदलना है अपने पासपोर्ट में वो आप बदल सकते है ।
पासपोर्ट के लिए आवेदन केसे करे
पासपोर्ट का आवेदन केसे करे उसके लिए मे थोडा आपको कम शब्दों मैं बता देता हु जिस माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण करना होगा
- आवदेन फॉर्म भरे
- अपनी सारी जानकारिया दे जो वहा पर जरूरी है ।
- शुल्क का भुगतान करे
- अपनी नियुक्ति बुक करें
सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए की पासपोर्ट का आवेदन केसे करे इस साइट पर जा सकते है ।
पासपोर्ट पर नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट पर नाम बदलवाने हेतु आपको निम्न कारणों के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरूरत पढ़ेगी की आप किस कारण से नाम बदलवा रहे हो परन्तु, निम्नलिखित दस्तावेज हर मामले में अनिवार्य हैं –
- पुराना पासपोर्ट – ओरिजनल
- पुराने पासपोर्ट के पहले 2 और अंतिम 2 पृष्ठों की स्वप्रमाणित प्रति
- स्व-सत्यापित प्रति ईसीआर की और गैर-ईसीआर पृष्ठ की
- और अवलोकन के पेज की स्व-सत्यापित प्रति (यदि कोई हो, पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण द्वारा)
- लघु वैधता पासपोर्ट के लिए, वैधता विस्तार पृष्ठ की स्वप्रमाणित प्रति (यदि कोई हो)
शादी के बाद नाम में बदलाव
यदि कोई महिला अपने पासपोर्ट पर विवाह के बाद अपना नाम बदलना चाहती है तो वह निम्नलिखित अतिरिक्त (वैकल्पिक) दस्तावेज प्रस्तुत कर सकती है –
- अपने पति के पासपोर्ट की स्वप्रमाणित प्रति।
तलाक के बाद नाम परिवर्तन
यदि कोई महिला तलाक के बाद अपना नाम बदलना चाहती है, तो उसे अतिरिक्त रूप से जमा करना होगा तलाक प्रमाण पत्र की एक अदालत द्वारा प्रमाणित प्रति या तलाक प्रमाण पत्र की एक स्वप्रमाणित प्रति।
पुनर्विवाह के बाद नाम परिवर्तन
यदि कोई महिला पुनर्विवाह के बाद अपने पासपोर्ट पर अपना नाम बदलना चाहती है तो वह निम्नलिखित अतिरिक्त (वैकल्पिक) दस्तावेज प्रस्तुत कर सकती है
- अपने पति के पासपोर्ट की स्वप्रमाणित प्रति।
किसी अन्य कारण से नाम परिवर्तन
किसी अन्य कारण से नाम परिवर्तन करने के लिए आपको चाहे छोटा बदलाव हो या बड़ा यदि यह एक बड़ा बदलाव है, तो ऊपर सूचीबद्ध अनिवार्य दस्तावेजों के अलावा, आपको जमा करना होगा –
- वांछित / लागू परिवर्तित नाम में जारी किए गए कम से कम 2 सार्वजनिक / स्कूल दस्तावेज यह पता लगाने के लिए कि आपने वास्तव में अपना नाम बदल दिया है।
- 2 स्थानीय समाचार पत्रों की कतरन या संबंधित राज्य सरकार की गजट अधिसूचना।
यदि यह एक मामूली बदलाव है, तो आपको केवल ऊपर सूचीबद्ध अनिवार्य दस्तावेजों को जमा करना होगा।
यदि आपके पासपोर्ट पर आपके नाम की वर्तनी में कोई गलती है तो क्या करें ?
यदि आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की तुलना में आपके पासपोर्ट में कोई वर्तनी की त्रुटि है, तो कृपया सुधार के लिए पासपोर्ट वापस कर दें। मामले के आधार पर, सहायक पासपोर्ट अधिकारी यह तय करेगा कि कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा या नहीं।
निष्कर्ष –
साथियों इस तरह से आप अपने पासपोर्ट में अपना नाम बदल सकते है चाहे आपको किसी भी वजह से क्यू न अपना नाम बदलना हो इस प्रक्रिया के द्वारा आप सभी दस्तावेजो को साथ में ले कर अपने नाम में बदलाव कर सकते है ।
Please help birth certificate main or pasport me name or barth date alg hai es problem ka koi salistion hai koi bato