CNC App | Real और Fake सारी जानकारी

नमस्कार मित्रो आज बात करेंगे हम CNC App के बारे मैं आज कल मार्केट में रोजना नयी – नयी एप आती रहती हैं और लोगो को ठगती है अभी हाल फ़िलहाल में ही OMG नाम से एक एप आई थी जिसके बारे में भी हमने पोस्ट बना कर आगाह किया था फिर भी लोगो ने उसमे पेसे लगाये और उनके पैसे डूब गए उसी के जेसा अब CNC App आया है जिसमे लोग फिर से फसने लगे है । यह एप सिर्फ 2 से 4 दिन पैसा देते है उसके बाद गायब हो जाते है ।

cnc App
cnc App

क्या है CNC Earning App

यह एक प्रकार का पैसे लुटाने का एप हैं में इसे पैसे कमाने के बजाये लुटाने वाला एप कहुगा क्योकि सिर्फ यह लोगो को बेवकूफ बना क्र पैसे लुटने का काम करते है न की पैसा देना का इस एप में लोगो को कुछ टास्क दिए जाते है और पैसे लगाने को कहते है जिससे लोग और कमायेगे पर एसा कुछ नहीं है ये सिर्फ लोगो को बेवकूफ बनाने की बाते है आज कल youtuber नए नए रोजाना एप लाते है और लोगो को फर्जी स्क्रीन शॉट दिखा क्र बेवकूफ बनाते है ।

CNC Earning App Real है या Fake ?

में तो इसे एक फर्जी एप ही कहुगा क्योकि इससे पैसे कुछ मिलते नहीं बल्कि लोगो के पैसे डूब जाते है आप ने हाल फ़िलहाल में omg का नाम सुना ही होगा जिसमे काफी लोगो की मेहनत की कमाई चली गयी और लोग कुछ नहीं क्र पाए इसमें भी थोड़े दिनों बाद एसे ही होगा तो इन सब चक्कर में ना पड़े और मेहनत से पैसे कमाए

CNC में पैसा क्यों न लगाये जाने सारी जानकारी

सब लोग आपको पैसे लगाने के लिए बोलते है पर में न बोलूगा क्योकि दुसरो लोगो को तो आपसे कमाई होगी इसलिए वो आप को लगाने के लिए बोलते है हमको ऐसी कमाई नहीं चैये जिसमे लोगो का पैसा डूब जाये तो इसे एप में विश्वास न करे रोजाना CNC जेसे बोहोत एप मार्केट में आते है और लोगो का पैसा खा कर चले जाते है ।

इसलिए इन सब एप से बच कर रहना चाहिए किसी पर भी विश्वास न करे सिर्फ अपनी मेहनत से कमाए हुए पेसो पर विश्वास करे और आगे काम करे इन सब लालच के चक्कर में न पड़े हम तो यही बताना चाहेगे

निष्कर्ष

इन सब बातो से यह निष्कर्ष निकलता है की CNC जेसे सभी एप फर्जी है आप इन सब के चक्कर में न पड़े एक दो बार पैसे दे भी दे स्टार्ट में परन्तु बाद में आपके पैसे लुट क्र चले जायेगे तो इन में अपना समय और पैसा बर्बाद न करे ।

Leave a Comment