नमस्कार दोस्तों जेसा की आप सब जानते हैं भारत गेस रसोई गैस के लिए सबसे बड़ी कंपनी हैं और हममे से जादा तर लोग इसी का उपयोग करते हैं । सभी के साथ एक परेशानी होती हैं की हमारा मोबाइल नंबर बदल जाता हैं या फिर खो जाता हैं तो जिसके कारण से हम अपनी गैस ऑनलाइन बुक नहीं कर पाते हैं । तो आज मैं आपको भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज के बारे मैं बताउगा साथ ही बिना नंबर के केसे गैस बुक करे उसके बारे मैं भी सारी जानकारी दुगा ।
भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kese Badle
Bharat Gas Online Number Kese Badle
भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए दो तरीके हैं या तो आप एक फॉर्म भर के उसे Bharat Gas के ऑफिस मैं दे आये या फिर अगर आपके पास अगर आपका पुराना वाला नंबर है तो उसको अपडेट कर सकते हैं ।
तो आज मैं आपको नंबर अपडेट करने वाला तरीका यहाँ बता देता हु साथ ही आपको वो फॉर्म का लिंक भी दे देता हु जिसे आप डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल सकते हो और उसे अपने नजदीकी बुकिंग सेंटर पर जमा करवा सकते हैं ।
- सबसे पहले आप भारत गैस की साईट MY BHARAT GAS पर जाये
- यहाँ पर लॉग इन करे अपनी ID और PASSWORD डाल कर
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा पर Mobile Number Change का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अपना नया मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करे
पूरी जानकारी फोटो के माध्यम से जानने के लिए आप Geekhindi पर केसे भारत गैस मोबाइल नंबर अपडेट करे देख सकते हैं ।
भारत गैस मोबाइल नंबर खो जाने पर केसे बुकिंग करे
अगर आपका भी मोबाइल नंबर मेरी तरह खो गया हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं तुरंत बुकिंग करनी है तो उसका भी समाधान आज मैं आपको बताने वाला हु जिसके माध्यम से आप घर बेठे ऑनलाइन बिना किसी मोबाइल के भी अपनी Bharat Gas Cylinder Book कर सकते हो ।
- आपको भारत गैस की साईट ई भारत गैस पर जाना हैं ।
- वहा जा कर Quick Book पर क्लिक करना हैं ।

- आप LPG ID और मोबाइल नंबर से बुक कर सकते हैं ।
- आपको अपनी एलपीजी आईडी या आपका मोबाइल नंबर
- केप्चा डालना हैं ।
- और फिर Continue पर क्लिक करना हैं ।

- आपके सामने नया पेज दिखेगा वहा पर आपका नाम दिखेगा
- आपको सिर्फ नाम देखना हैं अपना और निचे Continue पर क्लिक करना हैं

- Book Now पर क्लिक करे
- आपका Cylinder Book हो जायेगा चाहे तो आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ।

निष्कर्ष – दोस्तों इस तरह से आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन कर सकते हैं अगर आपके मन मैं कुछ सवाल हो कुछ समज न आ रहा हो तो निचे कमेन्ट करे ।
Muje mera numbar. Cheng karna hai plz onlin book kara hu hora hi nahi plz arjunt 1mahine se boking nahi hori hai
IM AM NOT USE THIS NUMBER 9814957602
Chang mobile namber
Registration mobile number change karna hai
Mobile number change karna hai
मुझे मेरा मोबाइल नंबर चेंज करना है
Mobile number and bank account number change karnaay hai please help me
मेरा फोन खो जाने कि वजह से मुझे फोन नंबर जेच करना है
Gas booking , mobile number changed
Mera mobile number register Nahi hai koi upay bataye .
bahut achi janakri share ki aapne. thanks for sharing
Mera number change karna hai
Mera number Kafi Dinon Se Band Ho Gaya Hai Main Apna ya number chalu karvana Cha raha hun
change my booking number
Chang mobile nber
Hme apna gas
number change karna hai