भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kese Badle

नमस्कार दोस्तों जेसा की आप सब जानते हैं भारत गेस रसोई गैस के लिए सबसे बड़ी कंपनी हैं और हममे से जादा तर लोग इसी का उपयोग करते हैं । सभी के साथ एक परेशानी होती हैं की हमारा मोबाइल नंबर बदल जाता हैं या फिर खो जाता हैं तो  जिसके कारण से हम अपनी गैस ऑनलाइन बुक नहीं कर पाते हैं । तो आज मैं आपको भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज के बारे मैं बताउगा साथ ही बिना नंबर के केसे गैस बुक करे उसके बारे मैं भी सारी जानकारी दुगा ।

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kese Badle

Bharat Gas Online Number Kese Badle

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए दो तरीके हैं या तो आप एक फॉर्म भर के उसे Bharat Gas के ऑफिस मैं दे आये या फिर अगर आपके पास अगर आपका पुराना वाला नंबर है तो उसको अपडेट कर सकते हैं ।

तो आज मैं आपको नंबर अपडेट करने वाला तरीका यहाँ बता देता हु साथ ही आपको वो फॉर्म का लिंक भी दे देता हु जिसे आप डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल सकते हो और उसे अपने नजदीकी बुकिंग सेंटर पर जमा करवा सकते हैं ।

  1. सबसे पहले आप भारत गैस की साईट MY BHARAT GAS पर जाये
  2. यहाँ पर लॉग इन करे अपनी ID और PASSWORD डाल कर
  3. आपके सामने नया पेज खुलेगा जहा पर Mobile Number Change का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  4. अपना नया मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करे

पूरी जानकारी फोटो के माध्यम से जानने के लिए आप Geekhindi पर केसे भारत गैस मोबाइल नंबर अपडेट करे देख सकते हैं ।

भारत गैस मोबाइल नंबर खो जाने पर केसे बुकिंग करे 

अगर आपका भी मोबाइल नंबर मेरी तरह खो गया हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं तुरंत बुकिंग करनी है तो उसका भी समाधान आज मैं आपको बताने वाला हु जिसके माध्यम से आप घर बेठे ऑनलाइन बिना किसी मोबाइल के भी अपनी Bharat Gas Cylinder Book कर सकते हो ।

  • आपको भारत गैस की साईट ई भारत गैस पर जाना हैं ।
  • वहा जा कर Quick Book पर क्लिक करना हैं ।
भारत गैस बिना नंबर के ऑनलाइन बुकिंग
भारत गैस बिना नंबर के ऑनलाइन बुकिंग
  • आप LPG ID और मोबाइल नंबर से बुक कर सकते हैं ।
  • आपको अपनी एलपीजी आईडी या आपका मोबाइल नंबर
  • केप्चा डालना हैं ।
  • और फिर Continue पर क्लिक करना हैं ।

 

Bharat Gas Online Booking Without Otp Number
Bharat Gas Online Booking Without Otp Number
  • आपके सामने नया पेज दिखेगा वहा पर आपका नाम दिखेगा
  • आपको सिर्फ नाम देखना हैं अपना और निचे Continue पर क्लिक करना हैं
Bharat Gas Online Booking Without Login
Bharat Gas Online Booking Without Login
  • Book Now पर क्लिक करे
  • आपका Cylinder Book हो जायेगा चाहे तो आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ।
भारत गैस ऑनलाइन केसे बुक करे
भारत गैस ऑनलाइन केसे बुक करे

                 


निष्कर्ष – दोस्तों इस तरह से आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन कर सकते हैं अगर आपके मन मैं कुछ सवाल हो कुछ समज न आ रहा हो तो निचे कमेन्ट करे ।

16 thoughts on “भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kese Badle”

  1. मेरा फोन खो जाने कि वजह से मुझे फोन नंबर जेच करना है

    Reply

Leave a Comment